Saturday, July 22, 2017

मुस्लिम शख्स को गायों के साथ देखकर भड़के लोग, तस्कर समझकर पीटा !


मुस्लिम शख्स को गायों के साथ देखकर भड़के लोग, तस्कर समझकर पीटा ! के लिए चित्र परिणाम
TOC NEWS // ( टी ओ सी न्यूज )
झारखंड में गायों के साथ जा रहे एक शख्स को भीड़ ने पिट दिया। पीड़ित शख्स का नाम अफरोज है, और पुलिस के मुताबिक वो मानसिक रुप से बीमार है। ये घटना झारखंड के धनबाद के वासेपुर की है। पुलिस के मुताबिक बुधवार को अफरोज को गांव वालों ने तीन गाय के साथ देखकर ये समझ लिया कि ये गायों का तस्कर है अथवा गायों की चोरी करने आया है। 
इसके बाद लोग भड़क गये और उसे पेड़ में बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई की। लेकिन पुलिस वक्त पर पहुंच गई और पीड़ित को उग्र गांव वालों के चंगुल से आजाद कर लिया है। बता दें कि हाल में झारखंड के रामगढ़ में बीफ ले जाने के आरोप में एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। इससे पहले झारखंड के ही जमशेदपुर में बच्चा चोर होने के आरोप में 7 लोगों की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी। 
पूर्वी बसुरिया के आउट पोस्ट इंचार्ज प्रेमचन्द्र हांसदा ने बताया कि पीड़ित शख्स ना ही गायों का तस्कर है और ना ही वो गाय चुराने आया था, लेकिन लोग अफवाह के आधार पर मारपीट के लिए उतारु हो गये। घटना के बाद साम्प्रदायिक तनाव बढ़ने के आसार देखते हुए पुलिस अास-पास में सोशल मीडिया पोस्ट पर निगरानी रख रही है। और अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि ये उग्र भीड़ द्वारा की गई एक कार्रवाई है, और यहां के लोग अपने जानवरों को लेकर काफी संवेदनशील हैं।

झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करें कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये निर्देश

TOC NEWS // ( टी ओ सी न्यूज )

हरदा ( शहर ) : रुप सिंह राजपूत

Mob. No. : 99263 67524

हरदा | 22-जुलाई-2017. कलेक्टर अनय द्विवेदी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे ड्रग इंस्पेक्टर के साथ सप्ताह में दो दिवस जिले के मेडीकल स्टोरों का सतत् निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके अलावा गठित टीम के द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया गया।      
कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में जिला स्वास्थ्य समीति बैठक की बैठक में ये निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। सभी ग्राम आरोग्य केंद्रों के बाहर सूचना पटल पर ए.एन.एम., आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता के नाम एवं मोबाइल नंबर लिखने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही सभी ग्राम आरोग्य केंद्रों पर आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। विभाग के सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को 30 जुलाई तक मुख्यालय बनाकर मुख्यालय पर निवास करने के निर्देश दिये गये।
खंड चिकित्सा अधिकारी सप्ताह में दो दिवस क्षेत्र का दौरा करेंगें एवं उनके अधीनस्थ्य सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सप्ताह में चार दिवस क्षेत्र का दौरा करेंगे। सभी राष्ट्रीय जन कल्याण कारी योजनाओं के निरंतर भुगतान हेतु निर्देशित किया गया। जिला स्वास्थ्य समीति की बैठक में पृथम त्रैमासिक लक्ष्यों के विरूध हुई उपलब्धि कार्यो की भी समीक्षा की गई एवं द्वितीय त्रैमासिक हेतु लक्ष्यों का निर्धारण कर लक्ष्य पूर्ति हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देशित भी किया गया।
सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई जिसमें पृथम त्रैमासिक लक्ष्यों के विरूध हुई उपलब्धि कार्यो की समीक्षा करते हुये द्वितीय त्रैमासिक हेतु लक्ष्यों के निर्धारण के साथ साथ पृथम त्रैमास के बैकलाक की शत् प्रतिशत पूर्ति करने के निर्देश दिए गए। 35 आशा कार्यकर्ता एवं 09 आशा सहयोगी की जल्द से जल्द पद पूर्ति हेतु जिला कम्युनिटी मोबेलाइजर को निर्देश दिए। जिला मलेरिया अधिकारी को विकासखंड टिमरनी के वनग्रामों में मलेरिया रोधक कैंप 15 दिवस में लगाने के लिये निर्देश दिए गए।

कलेक्टर द्वारा तहसील स्तरीय कार्यो का जायजा जनपद सीईओ को शोकॉज नोटिस के निर्देश

TOC NEWS // ( टी ओ सी न्यूज )
गंजबासौदा ( विदिशा ) : राहुल माथुर 
Mob. No. : 9425149089

कलेक्टर द्वारा तहसील स्तरीय कार्यो का जायजा  

विदिशा | कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज त्योंदा तहसील का आकस्मिक निरीक्षण किया। तहसील कार्यालय के माध्यम से आमजनो को दी जाने वाली सुविधाओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के लंबित आवेदनों की भी समीक्षा उनके द्वारा दी गई है। 
    कलेक्टर श्री सुचारी ने त्योंदा तहसील के दूरस्थ ग्राम बडीबीड के आदिवासियों से संवाद स्थापित कर उन्हें मुहैया कराई जा रही शासकीय योजनाओं की प्रगति की जानकारियां प्राप्त की। ज्ञातव्य हो कि बडीबीड के लगभग 20 से 25 आदिवासी गत दिवस की जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर से सम्पर्क कर ग्राम में हो रही सार्वजनिक और व्यक्तिगत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्शित कराया था। कलेक्टर श्री सुचारी ने उन्हें आश्वस्त कराया था कि उनकी तमाम समस्याओं का निदान अविलम्ब किया जाएगा। ततसंबंध में उनके द्वारा जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए थे। निर्देशों के अनुपालन में की गई कार्यवाही की समीक्षा कलेक्टर द्वारा स्वंय आज त्योंदा तहसील के सभाकक्ष में की गई। 
    ज्ञातव्य हो कि त्योंदा तहसील के ग्राम कोहना, बैरखेडी एवं बडीबीड के 79 आदिवासी परिवारों के पूर्वज वन क्षेत्र में रह रहे थे जिन्हे शासन के मापदण्ड अनुसार वन भू-अधिकार पत्र प्रदाय किए गए है। इन आदिवासी परिवारों को शासन की अन्य योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत मिल सकें के उद्वेश्य से कलेक्टर द्वारा समीक्षा बैठक आहूत की गई थी। ग्राम के आदिवासियों ने बताया कि उनके टोला में आंगनबाड़ी केन्द्र नही है ततसंबंध में उप आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाने हेतु व्यवस्थाएं क्रियान्वित करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिए गए है। इसके अलावा एक आंगनबाड़ी केन्द्र जो संचालित हो रही है के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारियां कलेक्टर द्वारा प्राप्त की गई। 

    कलेक्टर श्री सुचारी को अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 42 आदिवासियों को बडीबीड मे आवास निर्माण हेतु द्वितीय किश्त जारी की जा चुकी है इससे पूर्व 20 आदिवासी परिवारों को इन्दिरा आवास योजना के तहत आवासों का निर्माण कराया जा चुका है। 

    तीनों ग्रामों में पहुंचमार्ग ना होने की जानकारी प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री सुचारी ने वन संरक्षक श्री रविन्द्र सक्सेना से मोबाइल पर सम्पर्क किया और मार्ग बनाए जाने के लिए प्रयास करने की बात कही। वन संरक्षक ने आश्वस्त कराया कि वन समिति के माध्यम से सड़क बनवा दी जाएगी। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि सभी हितग्राहियों को मनरेगा के तहत कूप निर्माण कराया जाए। उन्होंने खाद, बीज वितरण, शैक्षणिक प्रबंध, उचित मूल्य दुकान के संबंध में भी जानकारियां प्राप्त की। तीनों ग्रामो में बिजली आपूर्ति के संबंध में बताया गया कि ऊर्जा विभाग द्वारा विद्युत पोल स्थापित करने की कार्यवाही की गई है ततसंबंध में कलेक्टर श्री सुचारी ने मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षक यंत्री से श्री जोस के पुंजात से मोबाइल पर चर्चा की और कार्य शीघ्र कराने का आश्वासन ग्रामवासियों को दिया। 

जनपद सीईओ को शोकॉज नोटिस

    कलेक्टर श्री सुचारी को ग्राम बडीबीड के आदिवासियों ने अवगत कराया कि ग्राम के पेंशन संबंधी 23 आवेदन विगत 17 दिसम्बर को जनपद कार्यालय में जमा किए गए है जिन पर अब तक स्वीकृति, अस्वीकृति संबंधी कार्यवाही नही की गई है। 
    कलेक्टर श्री सुचारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले सचिव के साथ-साथ बासौदा जनपद सीईओ श्रीमती वंदना शर्मा को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।

छात्रों ने समस्या बताई

    त्योंदा हाई स्कूल के छात्रों ने कलेक्टर श्री सुचारी को अपनी समस्याएं बताई। छात्रों ने बताया कि विज्ञान विषय के शिक्षक ना होने के कारण अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा  है पूर्व में अतिथि शिक्षक द्वारा पढ़ाया जा रहा था किन्तु इस वर्ष अब तक अतिथि शिक्षक की भी व्यवस्था नही की गई है। 
    कलेक्टर श्री सुचारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को मोबाइल पर निर्देश दिए कि त्योंदा हाई स्कूल में विज्ञान विषय के शिक्षकों की व्यवस्था की जाए। श्री नेमा ने बताया कि शासन द्वारा अतिथि शिक्षक नियुक्ति के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए जा चुके है। आवेदन ऑन लाइन पोर्टल पर दर्ज किए जा रहे है। 
    कलेक्टर श्री सुचारी ने छात्रों को आश्वस्त कराया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र निदान कराया जाएगा। 

ओडीएफ होने वाली ग्राम पंचायतें स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित होंगी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पंचायत स्तर पर लगेंगे शिविर

कलेक्टर ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का किया भ्रमण  

TOC NEWS // ( टी ओ सी न्यूज )
शिवपुरी  : संवाददाता – शील कुमार यादव
Mob. No. : 9754219042 

शिवपुरी | 22-जुलाई-2017. कलेक्टर श्री तरूण राठी ने जिले के पिछोर एवं करैरा जनपद पंचायतों के मनपुरा, बदरवास, जेराया, छितीपुरा, करोडा लोधी आदि ग्रामों का भ्रमण कर स्वच्छ भारत अभियान के तहत निर्मित किए जा रहे शौचालय और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित किए जा रहे आवासों का भी अवलोकन कर हितग्राहियों से चर्चा की। उन्होंने हितग्राहियों द्वारा बनाए जा रहे शौचालय एवं आवास निर्माण की सराहना करते हुए पूरी गुणवत्ता के साथ गति लाने के भी निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नीतू माथुर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पिछोर श्री संजीव जैन, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.के.शर्मा, स्वच्छता मिशन के श्री सत्यमूर्ति पाण्डे सहित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। 
कलेक्टर श्री राठी ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि ऐसी ग्राम पंचायतें जो शत्प्रतिशत शौचालय का निर्माण करेंगी और शौचालय निर्माण में सक्रिय भागीदारी देने वाले लोगों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होने ग्रामीणों से चर्चा एक जुलाई से 14 जुलाई के बीच गांव में पहुंचने वाले पंचायत समन्वयक अधिकारियों (पीसीओ) की जानकारी लेते हुए कहा कि उनके द्वारा योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा कर जानकारी ली गई।
श्री राठी ने ग्रामीणों से कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें वर्ष 2011 की आर्थिक सामाजिक एवं जाति गणना के पात्र वंचित परिवार जो योजना का लाभ लेने से रह गए है उनका सत्यापन किया जाएगा। जिससे पात्र एवं वंचित परिवारों की महिला मुखिया को घरेलू गैस कनेक्शन प्रदाय किए जा सके। 

ग्रामीण शौचालय निर्माण हेतु 12 हजार की प्रोत्साहन राशि का लाभ लें

ग्राम मनपुरा में नरेगा के तहत तालाब के जीर्णोद्वार कार्य का निरीक्षण कर ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उन्हें शौचालय के महत्व को बताया और कहा कि वे अपने घरों में शौचालय का निर्माण कराए और शासन द्वारा प्रदाय की जाने वाली 12 हजार रूपए की सहायता राशि का लाभ भी लें। ग्राम बदरवास में उन्होंने श्यामलाल एवं बिन्दा द्वारा निर्माण किए गए आवास निर्माण का भी अवलोकन किया इस दौरान उन्होंने शौचालय निर्माण की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए।
ग्राम जराय में आवास निर्माण का अवलोकन करते हुए कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए और ग्राम में हितग्राही श्री सियाराम, बृजेश, श्यामलाल एवं विशाल द्वारा बनाए गए शौचालय की सराहना की और कहा कि इसी पेंटर्न पर अन्य स्थानों पर भी शौचालय का निर्माण किया जाए। उन्होंने ग्राम जराय में पंच परमेश्वर योजना के तहत सीमेंट कंक्रीट रोड़ का कार्य शुरू करने के भी सहायक यंत्री को निर्देश दिए। श्री राठी ने ग्राम छितीपुरा में पंचायत भवन का निरीक्षण कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत श्री शिवकुमार एवं रामलाल द्वारा बनाए गए आवासों की सराहना की।
इस दौरान उन्होंने ग्राम डामरौनकलां में आवास निर्माण योजना के तहत आवासों का अवलोकन करते हुए हितग्राही का पूर्व से पक्का आवास होने के बाद भी स्वीकृत किए गए आवास की पात्रता के संबंध में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जांच के आदेश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्राम डामरौन में स्टेडियम निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। ग्राम करोडा लोधी में सीसी रोड़, प्रधानमंत्री आवास का भी अवलोकन किया।

कलेक्‍टर ने किया ग्राम पाटखेडा में रात्रि विश्रामरात्रि चौपाल में सुनी समस्‍याएं

TOC NEWS // ( टी ओ सी न्यूज )
 कलेक्‍टर श्री बी.एस.जामोद ने कहा कि ग्रामों में रात्रि चौपाल एवं रात्रि विश्राम कर ग्राम की समसयाओं को समझना तथा ग्रामीणों को विभिन्‍न शासकीय योजनाओं के माध्‍यम से लाभ दिलाना है। कलेक्‍टर श्री जामोद गुरूवार को जनपद पंचायत ईसागढ के ग्राम पाटखेडा में रात्रि विश्राम के पूर्व आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों को सम्‍बोधित कर रहे थे। 

   कलेक्‍टर ने कहा कि शासन के निर्देशों के परिपालन में जिले भर के अधिकारी प्रति सप्‍ताह गुरूवार को आवंटित ग्राम पंचायतों में किसी एक ग्राम में रात्रि विश्राम करेगें। उन्‍होंने गुरूवार को इसका शुभारंभ ग्राम पाटखेडा से किया। उन्‍होंने रात्रि विश्राम के पूर्व ग्राम में रात्रि चौपाल में ग्रामीणों से विभिन्‍न पहुलओं पर चर्चा की। उन्‍होंने शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, खाद्य, राजस्‍व, पंचायत, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, फौजी नामान्‍तरण एवं स्‍वच्‍छता, पौधारोपण में विस्‍तार से चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शासन बच्‍चों को हर संभव सहायता दे रही है। ग्रामीणजन इस बात का ध्‍यान रखे कोई भी बच्‍चा पढने से वंचित न रहे।
पांच शिक्षकों की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश
   कलेक्‍टर श्री जामोद द्वारा ग्राम पाटखेडा में शिक्षा की गुणवत्‍ता के संबंध में जानकारी प्राप्‍त करने के दौरान शिक्षकों की अनुपस्थिति एवं रात्रि विश्राम न करना पाये जाने पर पांच शिक्षकों की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश डी.पी.सी.को दिए। इसी प्रकार भूअधिकार ऋण पुस्तिका दिए जाने में लापरवाही बरतने पर  पटवारी जगदीश की एक वेतन वृद्धि रोके जाने के निर्देश दिए।
नवीन माध्‍यमिक शाला भवन का होगा निर्माण
   ग्रामीणों की मांग पर कलेक्‍टर ने बताया कि ग्राम पाटखेडा में नवीन माध्‍यमिक शाला भवन का निर्माण पुराने जीर्णशीर्ण भवन को तोडकर नये भवन के निर्माण के लिए प्रस्‍तुत प्रतिवेदन के आधार पर स्‍वीकृति की जायेगी। साथ ही पंच परमेश्‍वर योजनान्‍तर्गत ग्राम में पुलिया निर्माण का कार्य कराया जायेगा।
प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 25 कुटीर स्‍वीकृत
   रात्रि चौपाल में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत स्‍वीकृत कुटीरों की जानकारी दी गई। ग्रामीणों को बताया कि ग्राम के 25 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास  स्‍वीकृत किए गए है। सभी हितग्राहियों के खातों में राशि भेज दी गई है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लें
   कलेक्‍टर श्री जामोद द्वारा ग्रामीण कृषकों से खरीब फसल बोनी, खाद-बीज की स्थिति के  बारे में विस्‍तार से जानकारी दी गई। उन्‍होंने कृषकों से कहा कि वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का अधिक से अधिक लाभ लें।  
मध्‍यान्‍ह भोजन दो समूहों द्वारा होगा वितरण
   शासकीय स्‍कूलों के बच्‍चों को मध्‍यान्‍ह भोजन मीनू अनुसार दिलाये जाने की व्‍यवस्‍था को सुदृढ करने हेतु ग्रामीणों की मांग पर अवन्तिका स्‍वसहायता  समूह के अतिरिक्त एक अन्‍य स्‍वसहायता समूह से भोजन बनवाए जाने के निर्देश दिए गए।
मॉर्निंग फॉलोअप में दिया स्‍वच्‍छता का दिया संदेश
   ग्राम पाटखेड़ा में रात्रि विश्राम के दौरान मॉर्निंग फॉलोअप कर स्‍वच्‍छता का संदेश ग्रामीणों को दिया गया।  साथ ही खुले में शौच जाने के दुष्‍परिणामों के बारे में बताया गया।

आदिवासीयो की भूमि पर कब्जा करने वालो को बख्शा नही जायेगा


TOC NEWS

श्योपुर।  ( टी ओ सी न्यूज ) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष अनुसूईया उईके ने कराहल मे आयोजित जनजातिय सम्मेलन को सबोधित करते हुए कहा कि आदिवासीयो की भूमि पर कब्जा करने वालो को बख्शा नही जायेगा उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी। कोई कितना भी रसूख वाला व्यक्ति हो आयोग कार्यवाही करेगा।

टाउन हॉल के परिसर मे सुश्री उईके के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित सम्मेलन मे ट्राईफेड की पूर्व चेयरमैन सुश्री सुकेशी ओरम, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमति कविता मीणा, कलेक्टर पीएल सोलंकी, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल, जिला पंचायत के सीईओ ऋषि गर्ग, जनपद अध्यक्ष रामदासी आदिवासी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गुडडी बाई आदिवासी, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बिहारी सिहं सोंलकी,सरोज तोमर, सीताराम आदिवासी, मुकेश मलहोत्रा सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी एवं जनजातिय समुदाय के प्रतिनिधि तथा बडी संख्या मे हितग्राही उपस्थित थे। इस अवसर पर 2406 हितग्राहीयो को विभिन्न योजनाओ मे तहत लाभान्वित किया गया।

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष अनुसूईया उईके ने कहा कि कराहल क्षेत्र मे जिलाधीश सोलंकी द्वारा पूर्व के कार्यकाल मे 564 आदिवासीयो की भूमि कब्जे से मुक्त कराने का सरहानीय कार्य किया है। उन्होने अपेक्षा की कि जिला एवं पुलिस प्रशासन फिर से भूमि मुक्त कराने का अभियान चलायेगा तथा आयोग की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी। उन्होने कहा कि पूरे देश मे इस प्रकार की शिकायते आयोग को प्राप्त हो रही है।

जिसमे आदिवासीयो के नाम से अन्य लोगो द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र मे जमीन खरीदी जा रही है तथा पेट्रोल पंप आवटित कराये गये है आयोग इन पर संज्ञान लेकर कार्यवाही कर रहा है तथा जिस व्यक्ति के नाम से जमीने खरीदी गई है। उनकी इनकम टैक्स की जांच करा रहा है। उन्होने कहा कि अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीडित आदिवासीयो को मुआवजा राशि का प्रावधान है यदि कोई भी व्यक्ति प्रताडित करता है तो पुलिस मे एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जाये।

सुश्री उईके ने कहा कि श्योपुर जिले के सहरिया युवाओ द्वारा पुलिस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन किये गये है इस संबध मे प्रदेश स्तर पर चर्चा कर हल निकाला जायेगा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास मिशन के तहत 2022 तक सभी को आवास देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बीपीएल मे शामिल नवीन राशनकार्ड धारियो की खाद्यान पर्ची जारी नही होने के मामले मे भी उन्होने प्रदेश स्तर पर चर्चा कर निराकरण कराने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर कलेक्टर पीएल सोलंकी ने कहा कि पूर्व मे आदिवासीयो की भूमि मुक्त कराने के लिए पुलिस की मदद से अभियान चलाया गया तथा उन्हे सिचाई उदवहन समितियो से जोडकर सिचाई के साधन उपलब्ध कराये गये है। उन्होने कहा कि वनाधिकार के तहत 3150 वनवासियो को कृषि भूमि के पटटे दिये गये है। वर्तमान मे भी यदि कोई जनजातिय समुदाय का कृषक वन अथवा राजस्व भूमि पर काबिज है तथा पटटे नही मिले है तो आवेदन कर सकते है।

जिला पंचायत अध्यक्ष कविता मीणा ने अपने उदबोधन मे कहा कि ग्रामीण विकास के तहत आदिवासी ग्रामो मे जिला पंचायत के माध्यम से आगनबाडी भवन स्वीकृत किये गये है तथा मनरेगा के तहत एसटी परिवारो को लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर मुकेश मलहोत्रा द्वारा पुलिस भर्ती मे सहरिया युवाओ को सीधे भर्ती किये जाने तथा ऑफलाइन आवेदनो को मान्य किये जाने की मांग अपने उदबोधन मे रखी गई।

सम्मेलन मे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सीताराम समुह के पिपरानी, गुरूमहाराज चकरामपुरा, वैष्णोदेवी एवं राधाकृष्ण समुह करियादेह सहित 11 स्वसहायता समुहो को आरआरबी कराहल के माध्यम से 5-5 लाख रूपये कुल 55 लाख रूपये की सीसीएल लिमिट के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। इसके अलावा मध्यप्रदेश के विशेष रूप से कमजोर जनजातिय समुह एवं एसटी के कृषको की आजीविका को समृद्ध करने हेतु जैविक कृषि आदान सहायता अनुदान कार्यक्रम अंतर्गत जैविक आदान सामग्री का वितरण किया गया। इसके अतंर्गत 35 हितग्राहीयो को लाभान्वित किया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 52, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना मे 04, ट्राईसिकल एवं बैसाखी वितरण मे 13, भू-ऋण पुस्तिका वितरण मे 26 लोगो को लाभ दिया गया।

100 हितग्राहीयो को आवासीय पटटे तथा गोरस के 06 एव बागचा के 08 आदिवासीयो को वनाधिकार के पटटे दिये गये। 54 लोगो को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन एवं 2 हजार हितग्राहियो को सब्जी बीज किट का वितरण किया गया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा 100 लोगो को स्वच्छता किट प्रदाय की गई साथ ही कक्षा 6 मे प्रवेश लेने पर 6 लाडली लक्ष्मी योजना की हितग्राहीयो को 2-2 हजार रूपये की राशि प्रदाय की गई। इस अवसर पर सुश्री उईके द्वारा आदिवासी मातृत्व एम्बुलेस को हरी झण्डी दिखाकर सेवा का शुभारंभ किया गया।

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री अनुसूईया उईके ने आज कराहल अस्पताल मे संचालित पोषण पुर्नवास केंद्र का अवलोकन किया गया तथा एनआरसी मे भर्ती 10 बच्चो को आदिम जाति कल्याण विभाग की सकंटापन्न योजना के तहत 2-2 हजार रूपये की राशि का वितरण किया गया।
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री अनुसूईया उईके द्वारा कराहल भ्रमण के दौरान निर्माणाधीन आईटीआई परिसर मे पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर जनप्रनिधि एवं अधिकारीगण मौजुद थे।

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री अनुसूईया उईके द्वारा ग्राम कालीतलाई मे एनआरएलएम के माध्यम से स्वसहायता समुहो द्वारा संचालित आटा प्लांट का अवलोकन किया तथा आदिवासी महिलाओ से चर्चा कर प्लाट संचालन एवं लाभ के संबध मे जानकारी प्राप्त की।

मध्यप्रदेश में आदर्श रेत खनन नीति बनाई जायेगी-राजेन्द्र शुक्ल


मध्यप्रदेश में आदर्श रेत खनन नीति बनाई जायेगी-राजेन्द्र शुक्ल के लिए चित्र परिणाम

TOC NEWS

भोपाल। खनिज संसाधन, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि प्रदेश की नदियों और पर्यावरण का संरक्षण राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि खनिज सम्पदा में रेत का अपना महत्व है। रेत की माँग के अनुसार वैध तरीके से पूर्ति होने पर ही विकास की रफ्तार को गति मिलेगी। 

शुक्ल ने आज भोपाल के एप्को परिसर में नदियों की पारिस्थितिकी के अनुकूल रेत हार्वेस्टिंग और विपणन पर केन्द्रित कार्यशाला के समापन अवसर पर ये उदगार व्यक्त किये। समापन समारोह में स्टेट इनवायरमेंट इम्पेक्ट असिसमेंट अथारिटी (एस.इ.आई.ए.ए.) के पूर्व पदाधिकारी वसीम अख्तर, संयुक्त सचिव भारत सरकार सुभाष चन्द्रा, कंट्रोल ऑफ माइंस सेन्ट्रल जोन नागपुर भी मौजूद थे।

राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रेत खनिज के अंधाधुंध दोहन से पर्यावरण एवं ईकोलॉजी पर विपरीत असर पड़ता है। इस कारण से नदियों में रेत खनिज के संग्रहण और पुर्नभरण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता महसूस हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नर्मदा एवं अन्य नदियों में 1250 खदानें चिन्हित हैं। इनमें लगभग 7 करोड़ घन मीटर रेत उपलब्ध है।

इन चिन्हित खदानों में से केवल 450 खदाने संचालन के लिये ठेके पर स्वीकृत की गई हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में खदान से मात्र एक करोड़ 60 लाख घन मीटर रेत खनिज की निकासी की गई है। शुक्ल ने बताया कि प्रदेश में कुल उपलब्ध भण्डार का मात्र 40 प्रतिशत भाग का ही दोहन हुआ है। उन्होंने कहा कि कार्यशाला के निष्कर्षों के आधार पर प्रदेश में आदर्श रेत खनन नीति बनेगी। देश के अन्य राज्यों को भी इस नीति से मार्गदर्शन मिलेगा।

स्टेट माइनिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष शिव चौबे ने नर्मदा सेवा यात्रा के अनुभव कार्यशाला में बताये। भोपाल कमिश्नर अजातशत्रु, वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आशीष श्रीवास्तव और होशंगाबाद कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने कार्यशाला में हुए विभिन्न सत्रों में विचार विमर्श एवं निष्कर्षों की जानकारी दी।

नदियों का दोहन हो शोषण नहीं- मुख्यमंत्री चौहान

TOC NEWS
भोपाल  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि खनन नीति का आधार पर्यावरण संरक्षण, सतत् विकास और मानवीय दृष्टिकोण होना चाहिये। रेत से राजस्व अर्जित करना सरकार की मंशा कतई नहीं है। श्री चौहान ने आज एप्को सभागार में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि विकास के लिए रेत की सुलभ उपलब्धता हो। अवैध गतिविधियाँ बंद हों।
नदियों का दोहन हो, शोषण नहीं। खनन दृष्टिकोण मानवीय हो। उन्होंने कहा कि इन्हीं उद्देश्यों पर आधारित खनन नीति निर्माण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है। श्री चौहान ने सरकार द्वारा खनन नीति निर्माण के विभिन्न स्वरूपों का चरणबद्ध उल्लेख किया और कार्यशाला में विचारणीय मुद्दों को रेखांकित किया। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि प्रदेश की खनन नीति का स्वरूप कार्यशाला के मंथन से निकला अमृत निर्धारित करेगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि प्रकृति पर केवल मानवमात्र का अधिकार नहीं है। जीव-जंतुओं, चल-अचल सभी तत्वों का समान अधिकार है। अत: प्रकृति के साथ संतुलित व्यवहार जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर होने वाले आत्मघाती प्रभावों के संकेत पृथ्वी के तापमान में वृद्धि, अवर्षा, अनियमित वर्षा और प्राकृतिक आपदाओं के रूप में सामने आने लगे हैं। अनेक जीव-जंतु धरती से विलुप्त होने लगे हैं। महाशीर मछली सहित अनेक जीव-जंतु विलुप्ती के कगार पर है, उनके संरक्षण के प्रयास हो रहे हैं। संसार में सर्वत्र चिंता हो रही है। प्रदेश के नागरिकों ने पर्यावरण संरक्षण के लिये नर्मदा सेवा यात्रा के संकल्प और 12 घंटों में 7 करोड़ 13 लाख पौधे रोपकर इस दिशा में अपना फर्ज निभाया है। चौहान ने कहा कि यह जरूरी हो गया है कि हम भावी पीढ़ी के लिए स्वस्थ वातावरण छोड़ें जिसमें सभी के लिये जीवन के समान अवसर हों।
चौहान ने कहा कि हमें प्रकृति से उतना ही लेना चाहिये जिसकी प्रकृति स्वयं भरपाई कर सके। नदी से हम उतनी रेत लें जिसकी वह स्वयं भरपाई कर सकें। पर्यावरण और विकास में संतुलन हमारी नीति का आधार हो। एक पक्षीय प्रयास उचित नहीं हैं। नदी से रेत उत्खनन अगर पूर्णत: बंद हो जाता है तो नदी में कटाव की समस्या आ जाती है। किनारे की उपजाऊ भूमि रेत में बदलने लगती है। इसी तरह विकास के लिये रेत की सहज उपलब्धता अंधाधुंध लाभार्जन प्रतिस्पर्धा को बढ़ाकर नदी के अस्तित्व के लिये संकट खड़ाकर देती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जरूरी है कि नीति ऐसी बने जो संतुलित और व्यवहारिक हो। खनन नीति से आर्थिक लाभ की प्रतिस्पर्धा उत्पन्न नहीं हो। अवैध गतिविधियां बंद हों। मानव हस्तक्षेप के अवसर नियंत्रित और न्यूनतम हों। प्रक्रियाएं पारदर्शी हों। दृष्टिकोण मानवीय हो। आम उपभोक्ता को रेत सस्ती दर पर सुलभ हो। रोजगार के नये अवसर सृजित हों।
मुख्यमंत्री ने कार्यशाला के विशेषज्ञों का आव्हान किया कि खनन नीति पर समग्र और मानवीय परिप्रेक्ष्य में चिंतन करें। खनन की वैज्ञानिक प्रक्रिया हो, जो रोजगार के अवसर सृजित करने के साथ ही पारिस्थितिकी का संरक्षण करे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कार्यशाला का चिंतन प्रदेश की खनन नीति निर्माण में सहयोगी होने के साथ ही पूरे देश की खनन नीति निर्माण में दिग्दर्शन करेगा।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष न्यायाधिपति दिलीप सिंह ने कहा कि कार्यशाला का आयोजन अत्यंत सराहनीय पहल है। गहन चिंतन से खनिकर्म से संबंधित विभिन्न पहलुओं में सकारात्मक परिवर्तन आयेगा। कार्यशाला के निष्कर्ष सस्टेनबल पॉलिसी निर्माण में सहयोगी होंगे। उन्होंने प्रतिभागियों का आव्हान किया कि वे विषय विशेषज्ञ हैं। जमीनी हकीकतों से सीधे जुड़े हैं। उनके विचार अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। सब खुलकर विचार, सुझाव और शंकायें प्रस्तुत करें ताकि नदी प्रबंधन की प्रभावी व्यवस्था हो। पर्यावरण, राजस्व और उपभोक्ता हितों का प्रभावी संरक्षण हो। उन्होंने कहा कि विकास के लिए खनिकर्म जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी भावी पीढ़ी के लिये स्वस्थ पर्यावरण छोडऩा है। पर्यावरण और विकास में संतुलन होना चाहिए। विकास के लिए रेत के विकल्पों को भी तलाशा जाये। अवैध उत्खनन को प्रतिबंधित करने के लिए सम्बद्ध विभागों का तंत्र सुदृढ़ हो। मानीटरिंग प्रक्रिया मजबूत हो। खनन वैज्ञानिक तरीके से हो। खनन की अनुमति खनिज की उपलब्धता के आधार पर मिले। पर्यावरण अनुमतियाँ मौका मुआयना के बाद ही प्रदान करने आदि की व्यवस्थायें होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि खनन कैसे हो, कहाँ हो, कितना हो, इसके स्पष्ट दिशा-निर्देश होने चाहिए।
खनिज संसाधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि कार्यशाला का आयोजन राज्य की खनन नीति का स्वरूप फूल-प्रूफ बनाने के मार्गदर्शी सिद्धांतों के निर्माण के लिए किया गया है। प्रयास है कि विकास कार्यों के लिए खनिज उपलब्ध हो। खनन का विपरीत प्रभाव नदी के स्वास्थ्य पर नहीं पड़े। जीव-जंतुओं के जीवन के लिए कोई खतरा पैदा नहीं हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रेत की उपलब्धता 7 करोड़ घनमीटर है। आवश्यकता 3 करोड़ घनमीटर की आँकलित की गई है। प्रयास है कि ऐसी नीति बने जो रेत हार्वेस्टिंग के अनुरूप हो। जितनी रेत बहकर आये, नदी से उतना ही उत्खनन हो। अवैध उत्खनन पूर्णत: प्रतिबंधित हो जाये। रेत के विपणन की व्यवस्था ऐसी हो जिससे आम उपभोक्ता को सस्ती दर पर रेत सुलभ करवाई जा सके ।
खनिज निगम अध्यक्ष शिव चौबे ने कार्यशाला में आभार प्रदर्शन किया। संचालन सुधीर कोचर ने किया। प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत रूद्राक्ष का पौधा और अमृतलाल वेगड़ की पुस्तकों, सौंदर्य की नदी नर्मदा एवं अमृतस्थ नर्मदा भेंट कर किया गया। उद्घाटन सत्र में राज्य की खनन नीति पर तेलगांना संचालक भौमिकी एवं खनिकर्म सुशील कुमार ने और छत्तीसगढ़ के संयुक्त संचालक भौमिकी एवं खनिकर्म डी.महेशबाबू ने पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन दिया। बताया गया कि कार्यशाला के दौरान समानांतर रूप से तीन तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया है। जिसमें विषयवार विशेषज्ञ चिंतन कर विचार प्रस्तुत करेंगे। चौथा समापन का निष्कर्ष सत्र होगा। कार्यशाला की अनुशंसाएं प्रस्तुत की जायेंगी। कार्यशाला का विषय नदियों की पारिस्थितिकी के अनुकूलन, रेत हार्वेस्टिंग एवं विपणन नीति निर्धारण था। आयोजन भौमिकी एवं खनिकर्म संचालनालय म.प्र. और राज्य खनिज निगम लिमिटेड के तत्वावधान में किया गया था।
कार्यशाला में मुख्य सचिव बी.पी. सिंह, उपाध्यक्ष खनिज निगम गिरिराज किशोर, देश के खनिकर्म से संबंधित विभिन्न संगठनों और विषयों के प्रख्यात विशेषज्ञ, विचारक और शोधार्थी उपस्थित थे।

चीन के साथ जंग की आशंका के बीच यह ख़बर भारतीय सेना की चिंता बढ़ा सकती है

चीन के साथ जंग के लिए चित्र परिणाम

TOC NEWS

एक तरफ सिक्किम में डोकलाम पठार को लेकर पैदा हुए विवाद के कारण भारत-चीन के बीच युद्ध की आशंका बनी हुई है. दूसरी तरफ भारतीय सेना के लिए चिंताजनक ख़बर सामने आई है. द इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक सेना के लिए बोफोर्स की तर्ज़ पर विकसित की जा रही स्वदेशी तोप ‘धनुष’ परीक्षण के आख़िरी चरण में असफल हाे गई है.

‘धनुष’ के परीक्षण से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पिछले हफ्ते इस तोप का परीक्षण हुआ था. उस दौरान जैसे ही गोला दागा गया तो इसकी नली का एक अहम हिस्सा (मज़ल ब्रेक) क्षतिग्रस्त हो गया. मज़ल ब्रेक तोप या बंदूक के शीर्ष पर फिट होता है. यह गोला या गोली चलाए जाने की स्थिति में पीछे की तरफ लगने वाले झटके की तीव्रता को नियंत्रित करता है.

सूत्र बताते हैं कि इस तोप के साथ यही समस्या बीती मई में हुए परीक्षण के समय भी सामने आई थी. इसके बाद तोप के विकास में लगी टीम को सुझाव दिया गया है कि मज़ल ब्रेक का दायरा बढ़ाया जाए. ताकि गोला आसानी से बाहर निकल सके. बताते चलें कि धनुष 155 एमएम की तोप है. इसे जबलपुर की आयुध फैक्ट्री में विकसित किया जा रहा है.

केबल टी.वी के झंझट से छुटकारा दिलाएगा Jio

केबल टी.वी  Jio के लिए चित्र परिणाम

TOC NEWS

नई दिल्लीः अब आपको केबल टी.वी के लिए फालतू पैसे देने की जरूरत नही। जियो ने जहां आज JioPhone लांच कर बाकी कंपनियों को करारा झटका दिया है वहीं जियो फोन केबल टीवी के साथ लोगों को केबल के झझंट से बचा लिया है। जियोफोन को ना सिर्फ स्मार्ट टीवी ही बल्कि किसी भी टीवी के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा।


जियो फोन में टीवी केवल की भी सुविधा

जियो फोन में टीवी केवल की भी सुविधा होगी। इस फोन को किसी भी टीवी से कनेक्ट कर टीवी देख सकेंगे। जियो टीवी देखने के लिए हर महीने 309 रुपए का चार्ज देना होगा। जियो के दो नए प्लान लॉन्च किए गए हैं। जियो फोन पर दो दिनों का प्लान 24 रुपये का होगा और हफ्ते भर का प्लान 54 रुपये का होगा।

153 रुपए में मिलेगी अनलिमिटेड डाटा

जियो का यह अनलिमिटेड डाटा के इस्तेमाल की सुविधा देगा। जियो 153 रुपए में जियो फोन ग्राहकों को अनलिमिटेड डाटा की सुविधा देगा। जियो का यह फोन 22 भाषाओं को सपोर्ट करेगा, इसके साथ ही उन्होंने अगले कुछ समय तक जियो की योजनाओं के बारे में बताया 24 और 54 रुपए का वीकली और दो दिन वाला प्लान भी इस दौरान लॉन्च किया गया।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news